इंडिया ने इंग्लैंड को रौंदा, सीरीज में भारत की उम्मीद बाकी
 
                    स्पोर्ट्स डेस्क : इंडिया इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंडिया ने इंग्लैंड को 203 रनों से मात दे दी है. हालाँकि इंडिया ने जीत की भूमिका तो सोमवार को ही लिख दी थी पर उसपर आधिकारिक तौर से मुहर बुधवार को लगी.इस जीत के साथ भारत ने अपना खाता खोलते हुए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में वापसी कर ली है.इस शानदार वापसी के साथ ही अब मुकाबला 2-1 पर पहुँच गया है.

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया पहली पारी में 329 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इसके जवाब में इंग्लैंड मात्र 161 रन बनाकर ढेर हो गई. उसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 7 विकेट पर 352 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और मेजबान टीम के सामने जीत के लिए 521 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 317 रन पर सिमट गई.
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                    