खगड़िया में सड़क किनारे इंडियन ऑयल के टैंक लोरी ने मारी पलटी, लोगों में डीजल लूटने की मची होड़

खगड़िया में सड़क किनारे इंडियन ऑयल के टैंक लोरी ने मारी पलटी,

KHAGARIA : खगड़िया में आज इंडियन ऑयल  का डीजल प्रसाद बन गया। टैंकलोरी से डीजल बहने की खबर जैसे ही लोगों को लगी। स्थानीय लोग डीजल लूटने के लिए टूट पड़े। डब्बा ,बाल्टी और बोतल लेकर जत्था में लोग घटना स्थल पर पहुंच गए और जमीन पर गिर रहे डीजल उठाने लगे।  

मौके पर पहुंचे लोग डब्बा और बाल्टी में तेल भरकर अपने घर ले गए। लेकिन पुलिस के पहुंचने के बाद इस पर रोक लग गया। मामला जिले के मानसी थाना इलाके के जालीमबाबु टोला गांव की है। दरअसल आज बरौनी से NH 31 के रास्ते डीजल लोडेड एक टैंक खगड़िया के रास्ते अररिया जा रही थी। 

NIHER

इसी दौरान रास्ते में टैंकलोरी का संतुलन बिगड़ गया। संतुलन बिगड़ने से टैंकलोरी पलट गई। जिसके बाद डीजल बहने लगा। हालांकि स्थानीय पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंची हुई है। एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं। हालात को सामान्य किया जा रहा है।

Nsmch

खगड़िया से अनिश की रिपोर्ट