बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बिहार से रवाना होने वाली इन ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव, जानें अब किस दिन होंगी संचालित

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बिहार से रवाना होने वाली इन ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव, जानें अब किस दिन होंगी संचालित

Indian Railways: दक्षिण भारत और उत्तर भारत के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। रेलवे ने दानापुर-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर के रास्ते चलने वाली कई स्पेशल ट्रेनों के समय और दिनों में बदलाव किया है। ये बदलाव 10 अक्टूबर, 2024 से लागू होंगे।


कौन सी ट्रेनों में हुआ है बदलाव?

सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल (07647): अब यह ट्रेन 28 दिसंबर 2024 तक हर शनिवार को सिकंदराबाद से चलेगी।

दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल (07648): यह ट्रेन अब 30 दिसंबर 2024 तक हर सोमवार को दानापुर से चलेगी।

सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल (07419): यह ट्रेन भी अब 28 दिसंबर 2024 तक हर शनिवार को चलेगी।

दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल (07420): यह ट्रेन भी अब 30 दिसंबर 2024 तक हर सोमवार को चलेगी।

सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल (07021): यह ट्रेन अब 26 दिसंबर 2024 तक हर गुरुवार को सिकंदराबाद से चलेगी।

दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल (07022): यह ट्रेन हर शुक्रवार को दानापुर से चलेगी।

सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल (07007): यह ट्रेन हर बुधवार को सिकंदराबाद से चलेगी।

रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल (07008): यह ट्रेन हर शुक्रवार को रक्सौल से चलेगी।

हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल (07051): यह ट्रेन हर शनिवार को चलेगी।

रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल (07052): यह ट्रेन हर मंगलवार को रक्सौल से चलेगी।

सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल (07005): यह ट्रेन हर सोमवार को सिकंदराबाद से चलेगी।

रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल (07006): यह ट्रेन हर गुरुवार को रक्सौल से चलेगी।

मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद स्पेशल (05293): यह ट्रेन हर मंगलवार को मुजफ्फरपुर से चलेगी।

सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल (05294): यह ट्रेन हर गुरुवार को सिकंदराबाद से चलेगी।

दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल (03225): यह ट्रेन हर गुरुवार को दानापुर से चलेगी।

सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल (03226): यह ट्रेन हर रविवार को सिकंदराबाद से चलेगी।

पटना-सिकंदराबाद स्पेशल (03253): यह ट्रेन हर सोमवार और बुधवार को पटना से चलेगी।

हैदराबाद-पटना स्पेशल (07255): यह ट्रेन हर बुधवार को हैदराबाद से चलेगी।

सिकंदराबाद-पटना स्पेशल (07256): यह ट्रेन हर शुक्रवार को सिकंदराबाद से चलेगी।


यात्रियों को सलाह दी जाती है कि यात्रा करने से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप के माध्यम से नवीनतम समय सारणी की जांच कर लें। ये बदलाव यात्रियों को अधिक सुविधाएं प्रदान करने और यात्रा को अधिक सुगम बनाने के उद्देश्य से किए गए हैं। अधिक जानकारी के लिए आप रेलवे के संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।

Editor's Picks