बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भारतीय टेनिस के नए सितारे सुमिल नागल ऑस्ट्रेलिया ओपन में इतिहास बनाने से चूके, दूसरे राउंड में चार सेटों तक चले मैच में मिली हार

भारतीय टेनिस के नए सितारे सुमिल नागल ऑस्ट्रेलिया ओपन में इतिहास बनाने से चूके, दूसरे राउंड में चार सेटों तक चले मैच में मिली हार

DESK : 35 साल बाद किसी ग्रेंडस्लैम के एकल मुकाबले में जीत दर्ज करनेवाले सुमित नागल का ऑस्ट्रेलिया ओपन में सफर खत्म हो गया है। गुरुवार को मेलबोर्न में खेले गए रोमांचक मुकाबले में उन्हें चीन चीनी सितारे शांग जुनचेंग से हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान मैच में बड़ी संख्या में भारतीय दर्शक उनका हौंसला बढ़ाने के लिए पहुंचे थे।

आज खेले गए मुकाबले में सुमित ने पहले सेट में शानदार खेल दिखाया  और शांग जुनतेंग को आसानी से 6-2 से हरा दिया। लेकिन दूसरे सेट में वह अपनी लय बरकरार नहीं रख सके और 3-6 से हार गए। वहीं तीसरे सेट में 5-7 और चौथे सेट मे 4-6 से हार कर ऑस्ट्रेलिया ओपन से बाहर हो गए। 

इससे पहले सुमित नागल ने मंगलवार को आस्ट्रेयाई ओपन टेनिस के पुरुष एकल में दूसरे दौर में प्रवेश किया था। उन्होंने 27वीं रैंकिंग वाले कजाखस्तान के अलेक्जेंडर बुबलिक को सीधे सेटों में हराकर इतिहास रच दिया। नागल की जीत के साथ ही 35 साल में पहली बार किसी भारतीय ने ग्रैंडस्लैम एकल में किसी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को हराया है। इससे पहल 1989 में रमेश कृष्णन ने मैट विलेंडर को हराया था जो उस समय दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी थे और आस्ट्रेलियाई ओपन विजेता भी थे। इस टूर्नामेंट में अलेक्जेंडर को 31वीं वरीयता दी गई थी।

हरियाणा के झज्जर के 26 साल के सुमित नागल ने अपने टेनिस करिअर में चार वर्षों में बहुत तकलीफें उठाई हैं। उन्हें इस दौरान कूल्हे की सर्जरी करानी पड़ी। कोविड से जूझना पड़ा और अपनी आंतरिक परेशानियों जूझना पड़ा। वे 2020 में पेपरस्टोन एटीपी रैंकिंग में 638वें स्थान पर आ गए, जबकि दो साल पहले ही वे शीर्ष 130 में थे।


Editor's Picks