पटना का बदनाम बिल्डर ! RERA ने एक और केस में 'घर लक्ष्मी बिल्डकॉन' कंपनी को सूद समेत राशि वापस करने का दिया आदेश, 5 साल बाद भी नहीं तैयार किया 'फ्लैट'

PATNA: पटना में वैसे तो कई बिल्डर बदनाम हैं लेकिन उन्हीं में से एक कंपनी है, घर लक्ष्मी बिल्डकॉन. इस कंपनी को पैसा देकर ग्राहक दर-दर की ठोकर खा रहे. बड़ी संख्या में केस रेरा में है. रेरा लगातार सूद समेत राशि वापस करने का आदेश दे रहा है. एक बार फिर से 21 अगस्त को रेरा ने आदेश पारित किया है. रेरा बेंच ने अपने आदेश में घर लक्ष्मी बिल्डकॉन को सूद समेत राशि 60 दिनों में वापस करने को कहा है. वैसे रेरा अब तक कई केसों में पैसा वापस करने का आदेश जारी कर चुका है.
रेरा की नुपूर बनर्जी की बेंच ने घर लक्ष्मी बिल्डकॉन के सरिता कुंज स्मार्ट सिटी में फ्लैट बुक करने में ली गई राशि को वापस करने को कहा है. ग्राहक कमलेश कुमार ने पांच साल पहले ही फ्लैट बुक कराया था. लेकिन कंपनी ने फ्लैट तैयार नहीं किया. विवश होकर ग्राहक ने रेरा कोर्ट में कंप्लेन किया. इसके बाद रेरा बेंच में सुनवाई हुई. 21 अगस्त को बेंच ने घर लक्ष्मी बिल्डकॉन कंपनी के निदेशक को पैसा वापस करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा है कि ग्राहक का 7.81 लाख की राशि सूद समेत साठ दिनों में वापस करें.