भूटान से आये लोगों में ग्रामीणों ने जताई कोरोना की आशंका, मेडिकल टीम को दी गयी सूचना

PATNACITY : दुनिया के 145 देशों में कोरोना वायरस का खौफ देखा जा रहा है. विदेशों से आनेवाले हर व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. ऐसा ही एक मामला पटनासिटी के दीदारगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर पंचायत में सामने आया है.
बताया जा रहा है की यहाँ के चार लोग भूटान में काम करते थे और वे कल ही अपने घर फतेहपुर लौटे है. ग्रामीणों के द्वारा सूचना दिए जाने पर तुरन्त अधिकारी हरकत में आये.
जिसके बाद उन चार लोगों की जांच के लिए मेडिकल टीम को सूचना दे दी गयी है. दीदारगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि लोगो के द्वारा सूचना दिए जाने के बाद ध्यान दिया जा रहा है.
लोगो ने ऐसी आशंका जताई है की वे लोग भूटान से आये है. इसलिए उनकी जांच होनी चाहिए. हालाँकि भूटान से आये लोगों में अभी कोरोना का कोई लक्षण नहीं दिख रहा है. लेकिन एहतियातन उन लोगों को मेडिकल चेकप के लिए डॉक्टरों की टीम को सूचित कर दिया गया है. जिनकी जांचोपरांत स्पष्ट हो पायेगा की स्थिति क्या है.
पटनासिटी से रजनीश की रिपोर्ट