बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गया के डिप्टी मेयर की पहल, कोरोना संक्रमण से मारे गए लोगों का किया सामूहिक पिंडदान

गया के डिप्टी मेयर की पहल, कोरोना संक्रमण से मारे गए लोगों का किया सामूहिक पिंडदान

GAYA : कोरोना काल में पूरी दुनिया में लाखों लोगों की वायरस के संक्रमण से जान चली गयी। इसी कड़ी में अंतः सलिला फल्गु नदी स्थित देव घाट पर कोरोना से मरने वाले लोगों के आत्मा की शांति के लिए डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने सामूहिक पिंडदान किया। 

वही इस मौके पर डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना काल मे मरने वाले लोगो के लिए नगर निगम के द्वारा दाह संस्कार की व्यवस्था किया गया था। वही जिनका इस दुनिया मे कोई नही था। उनका भी नगर निगम की ओर से दाह संस्कार किया गया था। 

डिप्टी मेयर ने कहा की आज हमारे देश में जितने लोगो की कोरोना से मृत्यु हुई है। उनके आत्मा के शांति के लिए सामूहिक पिंडदान किया गया है। जिनका अकाल मृत्यु हुआ तथा जिनका कोई नही हैं और उनका मृत्यु हो गया है। उनलोगों के आत्मा के शांति के लिए आज देवघाट में पिंडदान किया गया है। उन्होंने कहा की गया नगर निगम लोगों की सुविधा के लिए कई कदम उठा रहा है। 

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट 


Suggested News