बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर मोतिहारी जिला प्रशासन की पहल,18 दिव्यांगजनों को मिली बैट्री चालित ट्राईसाईकिल

अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर मोतिहारी जिला प्रशासन की पहल,18 दिव्यांगजनों को मिली बैट्री चालित ट्राईसाईकिल

MOTIHARI : अंतराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर डीएम शीर्षत कपिल अशोक द्वारा समाहरणालय परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छात्र योजना अंतर्गत 18 दिव्यांगजनों को बैट्री से चलने वाली ट्राईसाईकिल प्रदान की गई। मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छात्र  के संबल योजनान्तर्गत डीएम द्वारा बैट्री चालित ट्राईसाईकिल के साथ हेलमेट भी लाभुकों को दी गई। 

ज्ञातव्य हो कि इस योजना अंतर्गत पूर्वी चम्पारण जिलें को चालू वित्तीय वर्ष में 353 बैट्री चालित ट्राईसाईकिल आवंटित हुए है। प्रथम चरण में प्राप्त आवेदनों के आधार पर 91 पात्रता पूर्ण करने वाले आवेदको को स्क्रीनिंग समिति द्वारा स्वीकृति दी गई है। कलेक्ट्रेट परिसर में हुए कार्यक्रम में डीएम द्वारा हरी झंडी दिखाकर लाभुकों को रवाना करने से पहले माला पहनाकर लाभुको से बातचीत भी की तथा उन्हें हेलमेट लगाकर ट्राईसाईकिल चलाने की सलाह दी गयी। वितरण समारोह का आयोजन जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, , सिविल सर्जन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला अल्संख्यक कल्याण पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, जिला प्रबंधक बुनियाद केन्द्र, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी तथा बुनियाद केन्द्र एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के सभी कर्मीगण मौजूद रहे। 

सरकार दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है तथा विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतारकर दिव्यांगजनों के राह को आसान किया जा रहा है। डीएम ने बताया कि सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना के तहत बैट्री चालित ट्राईसाईकिल उपलब्ध करायी जा रही है। बैट्री चालित ट्राईसाईकिल के प्राप्त हो जाने से दिव्यांगजनों को रोजगार में आसानी हो जाएगी तथा अपने कार्यस्थल पर आसानी से पहुँच सकेंगे। इच्छुक लोग आनलाईन आवेदन कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं। योजना का लाभ पात्रता पूर्ण करने वाले आवेदनो में पहले आओ, पहले पाओं के आधार पर दिया जा रहा है।आज बैट्री चालित ट्राईसाईकिल पाने वाले दिव्यांगों में रेयाज आलम, अरेराज, बजरंगी पासवान, बंजरिया अनिल कुमार, बनकटवा, लंगरी कुमारी, चकिया रामजीवन राय, चिरैया, मुनेश्वर महतो, ढाका, विशाल कुमार, घोडासहन, गोपाल कुमार, हरसिद्धि, रामचंद्र भगत, कल्याणपुर, संजय राय, केसरिया, तिजय राम, मधुबन, अजित कुमार, मेहसी, नरेश कुमार राम, मोतिहारी, राजन कुमार, पहाडपुर, सुबेश राय, पकडीदयाल, कमोद राउत, पताही, रूपेंद्र सिंह, रामगढवा, रंजित कुमार यादव, रक्सौल, इत्यादि है। शेष स्वीकृति प्राप्त आवेदकों को बैट्री चालित ट्राईसाईकिल प्राप्त होते ही जल्द मुहैया करा दी जाएगी।

सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग शिवेन्द्र कुमार द्वारा बताया गया कि आवेदक अपना आवेदन आनलाईन कर सकते है। यह योजना ऐसे छात्र- छात्रा या रोजगार कर रहे 18 वर्ष से अधिक उम्र के 60%से अधिक चलंत दिव्यांगता वाले व्यक्तियों के लिए है जिनके आवासन से महाविद्यालय/विश्वविद्यालय/रोजगार स्थल की दूरी 3 कि0मी0 या अधिक हो। इसके अतिरिक्त आय की सीमा चालू सत्र के लिए 2 लाख रूपये तक रखी गयी है। आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना जरूरी है तथा वर्तमान में भी बिहार में आवासित हो।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट

Suggested News