बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पूर्व सैनिक ने सीआरपीएफ कैम्प से की दो इंसास राइफल की चोरी, पुलिस ने आरा से किया बरामद, कार सहित चालक गिरफ्तार

पूर्व सैनिक ने सीआरपीएफ कैम्प से की दो इंसास राइफल की चोरी, पुलिस ने आरा से किया बरामद, कार सहित चालक गिरफ्तार

ARA : विगत 9 नवम्बर को झारखण्ड के आदित्यपुर चाईबासा मे स्थित सी आर पी एफ के 157 वीं बटालियन कैंप के कोत से शीशा तोड़ कर दो इंसास राइफल चुरा कर भोजपुर के नारायण पुर थाना क्षेत्र के सितुहारी मे लाया गया था। जिसमे थाना क्षेत्र के सितुहारी गाँव का रहने वाला पूर्व सैनिक रोहित उर्फ सहदेव राय पिता सिदेश्वर् राय को आरोपित करते हुए नारायणपुर थाना मे मामला दर्ज कराया गया था। 

जिसके बाद भोजपुर एस पी संजय कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर चोरी की गई इंसास राइफल को चोरी के आरोपित रोहित कुमार उर्फ सहादेव पिता सिदेश्वर् राय को घर के पीछे से बरामद कर लिया, जो बालू मे छिपा कर रखा गया था। दोनो इंसास राइफल,घटना मे इस्तेमाल किया गया कार और चालक परमल यादव पिता ऋषि देव यादव को सितुहारी से गिरफ्तार कर लिया गया। 

बता दें की 9 नवंबर को झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिला के आदित्यपुर चाईबासाइ स्थित सीआरपीएफ की 157 वीं बटालियन के आर्म्स गार्ड रूम से  दो इंसास राइफल  की चोरी कर ली गई थी। जिसे भोजपुर पुलिस ने शुक्रवार की देर रात बरामद कर ली। दोनों राइफल भोजपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के सितुहारी गांव से मिली।

आरोपित सीआरपीएफ जवान रोहित उर्फ सहदेव राय सितुहारी गांव का मूल निवासी है। परिवार आरा के पकड़ी मोहल्ले में रहता है। वही दूसरी तरफ छठ पूजा मे मूर्ति विसर्जन मे दो गुटो के बीच पूर्व के विवाद को लेकर हुई गोली बारी की घटना मे एक व्यक्ति की मौत मामले मे घटना का मुख्य आरोपी  बंटी कुमार पिता सुरेंद्र सिंह और राजा कुमार पिता अशोक कुमार सिंह दोनो छोटकी सिगहि थाना नगर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया। उक्त आशय की जानकारी भोजपुर एस पी संजय कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर दी।

Suggested News