थाने में पैसे देने के बाद भी अभियुक्त की नहीं हुई जमानत, ASI ने कहा इंस्पेक्टर साहब सब खेल बिगाड़ दिए हैं, ऑडियो वायरल

VAISHALI : इंस्पेक्टर साहब सब खेल बिगाड़ दिए हैं....ये हम नहीं महनार थाने में पदस्थापित ASI धनंजय सिंह और महनार थाने में दर्ज कांड संख्या 70/21 के नामदज अभियुक्त सुमित कुमार के बीच हुए बातचीत के ऑडियो से खुलासा हुआ है. 

दोनों के बीच बातचीत का यह ऑडियो जिले में तेजी से वायरल हो रहा है. हालाँकि news4NATION इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है. सुमित के अनुसार उसके पड़ोसी द्वारा सुमित और उसके पिता इंद्रजीत सिंह पर मारपीट का आरोप लगाया गया था. 

उसी सिलसिले में केस के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर को उसने नाम हटाने को लेकर 25000 रुपए दिए थे. नाम नहीं हटाए जाने पर सुमित ने पैसा रिटर्न करने को कहा. जिसे महनार थाने के ASI धनजंय सिंह द्वारा वापस कर देने का बात कहा गया है. 

Nsmch
NIHER

वैशाली से राजकुमार की रिपोर्ट