नालंदा में इंटर के छात्र ने फांसी लगाकर की खुदखुशी, परिजनों में मचा कोहराम, किराए पर रहकर करता था पढ़ाई

NALANDA: बिहार के नालंदा में एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा कि मृतक किशोर इंटर का छात्र था। वह किराए के मकान में रहकर इंटर की पढ़ाई करता था। वहीं किशोर की मौत की खबर मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
दरअसल, बिहार थाना क्षेत्र के पंडित नगर मोहल्ले में एक इंटर के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक हरनौत थाना क्षेत्र के मुबारकपुर निवासी अनिरुद्ध प्रसाद का पुत्र राहुल कुमार है।
मृकत के पिता ने बताया कि वह कुछ महीने से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। उसकी जिद्द थी कि वह कोटा में जाकर इंजीनियरिंग की तैयारी करें । मगर आर्थिक तंगी के कारण वह रुपए देने में असमर्थ थे। इसी कारण वह तनाव में चल रहा था।
वहीं शुक्रवार दोपहर मकान मालिक द्वारा बताया गया कि उनके पुत्र ने फांसी लगा ली है। जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी। नगर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दी गई है।