दोस्तों ने पीठ में गोली मारकर की इंटर के छात्र की हत्या! जन्मदिन के बहाने घर से बुलाकर ले गए और सुबह मिली गोलियों से छलनी लाश

SASARAM :  खबर सासाराम से है। जहां इंटर में पढ़नेवाले एक छात्र की गोलियों से छलनी लाश बरामद की गई है। बताया गया कि उसे जन्मदिन की पार्टी के बहाने से घर से दोस्तों ने बुलाया था। जिसकी अगली सुबह उसे मृत पाया गया। युवक का नाम निखिल कुमार बताया गया है और वह सासारम नगर थाना क्षेत्र के फजलगंज का बताया जा रहा है।

मामले में बताया गया कि निखिल अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी में गया था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा और रविवार को रेलवे लाइन के किनारे से उसका शव बरामद किया गया। उसके कपड़े भी क्षत विक्षत हो चुके थे। साथ ही उसकी पीठ पर तीन गोलियाां लगी थी। जो उसकी मौत का कारण बनी।

मामले में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मोहल्ले के तीन युवकों को हिरासत में लिया है। वहीं निखिल के शव को पोस्ट मार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया  गया है। . नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा कि आखिर हत्या के पीछे वजह क्या रही. इस वारदात में कौन-कौन से लोग शामिल हैं।

Nsmch
NIHER