बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

शिक्षा मंत्री हैं या बवाली ? भाजपा ने 'चंद्रशेखर' को चेताया- बिहार में घूमना-फिरना बंद हो जाएगा...लोग पाबंदी लगा देंगे...देश से निकाला जाएगा

शिक्षा मंत्री हैं या बवाली ? भाजपा ने 'चंद्रशेखर' को चेताया- बिहार में घूमना-फिरना बंद हो जाएगा...लोग पाबंदी लगा देंगे...देश से निकाला जाएगा

PATNA: बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर के मुंह से जो बातें निकलती हैं वो विवादित ही होती हैं. एक बार फिर से उन्होंने विवादित बयान बयान दिया है. उनके बयान पर राजनीतिक फसाद शुरू हो गया है. शिक्षा विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभाग का जिम्मा संभालने वाले चंद्रशेखर ने कहा है कि मंदिर का रास्ता मानसिक गुलामी का रास्ता है। इस बयान के बाद शिक्षा मंत्री एक बार फिर से निशाने पर आ गए हैं. भाजपा ने शिक्षा मंत्री के बयान पर गहरी आपत्ति दर्ज की है. बिहार बीजेपी ने चेताते हुए कहा कि ऐसे बयान देने वाले लोग अपना अलग जगह तलाश लें. बिहार में रहने का उन्हें कोई हक नहीं है. 

बिहार में घूमना-फिरना बंद हो जाएगा....

बिहार भाजपा के प्रवक्ता राकेश कुमार सिंह ने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर पर बड़ा प्रहार किया है. उन्होंने कहा, '' चंद्रशेखर का बयान विकृत मानसिकता को दर्शाता है. ऐसे लोगों को देश में रहने का कोई अधिकार नहीं. ये लोग कहीं अपना अलग जगह देख लें. राम, कृष्ण, मां दुर्गा, सीता के बारे में अगर अपशब्दों का प्रयोग करेंगे तो बिहार में घूमना-फिरना बंद हो जाएगा. बिहार के लोग घूमने-फिरने पर पाबंदी लगा देंगे. ऐसे लोगों को देश से निकाला जाएगा जो इस तरह के अमर्यादित बयान देते हैं.''

चंद्रशेखर ने क्या कहा था....

बता दें, सावित्री बाई फुले जयंती समारोह में रविवार को डेहरी पहुंचे शिक्षा मंत्री डा. चंद्रशेखर ने कहा है कि मंदिर का रास्ता मानसिक गुलामी का रास्ता है। स्कूल का रास्ता प्रकाश का रास्ता है। सावित्री बाई फुले ने देश में महिलाओं व अनुसूचित जाति के बीच शिक्षा का अलख जगाया था। उनके ही कारण हमारे समाज में अनुसूचित जाति को जगह मिली है. उन्होंने आगे कहा कि अब एकलव्य का बेटा अंगूठा दान नहीं देगा, जवाब देगा। शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो। चंद्रशेखर ने कहा कि विधायक फते बहादुर के जीभ की कीमत 10 करोड़ लग गई। उधऱ, गांव-गांव अक्षत पहुंचाया जा रहा है। क्या यह आपके बेटे को चपरासी से कलक्टर बना देगा। निश्चित रूप से कलम, कापी और स्कूल ही आपके बेटे को सिपाही से एसपी बनाएगा। अक्षत देने वालों से बचिए और बाबा आंबेडकर की धारणाओं पर चलिए।

Suggested News