हद है! सीवान में शराब से भरी स्कॉर्पियो थाने से हुई गायब, हो गई लाखों का डील, वीडियो वायरल

SIWAN : बिहार में शराबबंदी के बाद शराब की होम डिलेवरी किसी से छुपी नही है। जहां शराब धंधेबाज व थानेदार खूब माले माल हो रहे है। इसी दौरान एक वाक्य जिले के एमएच नगर थाने से सामने आई है। जहां पुलिस ने शराब से लदे डीएल 4 सी एन बी 2294 हल्का काले रंग के स्कॉर्पियो को बरामद कर थाना लाने और मोटी रकम लेकर छोड़ने का मामला सामने आया है।
इस दौरान एमएच नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि मुझे इसकी जानकारी नही है। हो सकता है कि कोई आया होगा और अपनी गाड़ी लेकर चला गया है ।चलिए कुछ देर के लिए मान लेते है की शराब से लदी स्कॉर्पियो नही था। तो क्या इस स्क्पियो से कोई दिल्ली से मंत्री जी का थाने में आगमन हुआ था । जिनका दिल्ली नंबर जिसका इश्योरेंस से लेकर सब कुछ फेल ही फेल है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि बुधवार की रात्रि इसी थाने के बलेथरी गांव स्थित पुल के पास से शराब से भरी काले रंग स्कॉर्पियो को बरामद किया गया था। लेकिन अगले दिन यानी गुरुवार को यह गाड़ी थाने से गायब मिली। जहां सुनने में आ रहा है कि मोटी रकम लेकर थानेदार द्वारा शराब की वाहन को रफा-दफा कर दिया गया है।
यदि यह वाहन थानेदार के संगे-संबंधी या उनके जाने वाले उनसे मिलने आया था, तो कोई बात नही है। लेकिन यह वाहन जब्त वाहन के पास लगाया गया था। अगर यह वाहन अन्य मामले में जब्त किया गया था, तो फिर जांच का विषय है। ताकि यह गाड़ी किसकी है और किस मामले जब्त की गई है। जब कोई भी गाड़ी बरामद होती है, तो स्टेशन डायरी में चढ़ाई जाती है। लेकिन ऐसा नहीं किया गया। आखिर खड़ी गाड़ी को थाने से धरती निगल गई या आसमान खा गया।
इसका वीडियो भी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वही लोगों का कहना है कि इस थाने में शराब का धंधा काफी जोरों पर है। जहां धंधेबाज पुलिस को मैनेज कर इस थाने में अपनी शराब का धंधा काफी जोरों पर संचालित कर रहे है। लेकिन एमएच नगर पुलिस को शराब कहीं भी नहीं दिखती है।
इस संदर्भ में जिला पुलिस कप्तान शैलेश कुमार सिन्हा से संपर्क टेलीफोनिक संपर्क करने की कोशिश किया गया लेकिन फोन सीवान एसपी ने रिसीव नहीं कर पाए। देखना होगा कि जिला पुलिस कप्तान इस मामले पीआर किस तरह की संज्ञान लेते है या फिर इसी तरह थाने में शराब और शराबियो का खेल चलते रहेगा ।