हर दल से हर प्रदेश में गठबंधन हो यह जरुरी नहीं, संजय जायसवाल ने जदयू को दिखाया सच का आइना

PATNA : बिहार की तरह यूपी चुनाव में गठबंधन नहीं होने पर जिस तरह से जदयू ने भाजपा पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने धोखे में रखा, उसके बाद अब बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व बेतिया सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। डॉ. जायसवाल ने कहा कि हर गठबंधन जरुरी नहीं है कि सभी राज्यों में लागू हो। यह जरुरी नहीं है कि बिहार में हम साथ हैं तो यूपी या दूसरे राज्यों में भी हमारा एलाएंस हो।

संजय जायसवाल ने कहा कि हर प्रदेश में पार्टी की अपनी ईकाई है। हर प्रदेश में  खुद तय होता है कि किनके  साथ गठबंधन करना है या नहीं करना है। उस प्रदेश की ईकाई और राष्ट्रीय नेतृत्व इस पर फैसला  करती है। डॉ. जायसवाल ने कहा कि  हर दल से हर प्रदेश में गठबंधन हो, यह न पहले कभी हुआ है न भविष्य में ऐसा होगा। जहां जैसी जरुरत है, उसी आधार पर प्रदेश नेतृत्व अपने फैसले लेती है।

विप चुनाव के सीट बंटवारे पर फैसला जल्द

इस दौरान विधान परिषद चुनाव में एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर छिड़ी लड़ाई को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी  के प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव जल्दी ही पटना आएंगे और मुख्यमंत्री से मिलकर इस पर अंतिम निर्णय लेंगे। भूपेंद्र यादव ही सीटों के बंटवारे की घोषणा करेंगे।