बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

"बिहार में बहार है" : जिस अधिकारी का होना चाहिए निलंबन उसका हो गया प्रमोशन, फर्जी अंचल कार्यालय संचालित करने से जुड़ा है मामला

"बिहार में बहार है" : जिस अधिकारी का होना चाहिए निलंबन उसका हो गया प्रमोशन, फर्जी अंचल कार्यालय संचालित करने से जुड़ा है मामला

JAMUI : बीते सितंबर माह में जमुई जिला प्रशासन द्वारा बड़ी कारवाई करते हुए बायपास रोड से फर्जी अंचल कार्यालय चलाने वाले अशोक यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इस कार्रवाई के तार जमुई जिला प्रशासन के बड़े अधिकारियों से जुड़े थे। इसमें जमुई अंचल कार्यालय के बड़े अधिकारी समेत हल्का कर्मचारी भी संलिप्त पाए गए थे। अब इस अधिकारी पर कार्रवाई करने की जगह उनका प्रमोशन कर दिया गया है। जबकि इस फर्जीवाड़े की जांच अभी ईओयू द्वारा की जा रही है।

 इस केस को लेकर जमुई प्रशासन ने FIR भी दर्ज कराया था। जिसके बाद अंततः इसकी जांच EOU को सौप दी गई थी। हालाकि इस बीच जिला प्रशासन के एक बड़े अधिकार जिनकी संलीप्तिता इस कारनामे में जग जाहिर है उनको प्रमोशन मिल गया है। जमुई में साहब के प्रमोशन की खूब चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है जिनका होना चाहिए निलंबन बिहार सरकार उनको दे रही है प्रमोशन। 

इसी बीच इओयू से एक बड़ा अपडेट आ रहा है। 13 दिसंबर को इओयू ने अधिकारिक तौर पर इस केस को दर्ज कर लिया है साथ ही इसकी जांच डीएसपी रैंक के अधिकारी मदन कुमार आनंद को सौप दी गई है। बहरहाल इओयू की जांच में अब परत दर परत खुलने की उम्मीद है। 

हालांकि जमुई पुलिस इस मामले में कुछ बोलने से मना कर रही है। लेकिन अब इओयू की रिपोर्ट आने के बाद इस प्रकरण में नया मोड़ आने की उम्मीद है। ऐसे में माना जा रहा है कि चार दिन की चांदनी फिर से अंधेरी रात वाली कहावत चरितार्थ होने वाली है।

Suggested News