बिहार के लोगों के लिए आधार कार्ड बनवाना या सुधार करवाना होगा आसान, जानिए क्या है डाक विभाग का प्लान...

PATNA: बिहार के लोगों के लिए आधार कार्ड बनवाना या आधार कार्ड के गलतियों को सुधार करवाना अब और आसान हो जाएगा। इसके लिए डाक विभाग ने नया प्लान बनाया है। इससे प्रदेश के हर कोने में आधार कार्ड बनाना और उसमें सुधार करवाना की सुविधा मिलेगी। दरअसल, डाक विभाग ने राज्य भर में हर ब्लॉक में आधार प्वाइंट खोलने का निर्णय लिया है।
जानकारी अनुसार इसके लिए डाक विभाग ने बिहार में 500 आधार प्वाइंट बढ़ा दिया है। पहले से 403 आधार कार्ड प्वाइंट चल रहा था। वहीं कुछ दिनों में प्रदेश में 903 आधार कार्ड प्वाइंट हो जाएंगे। डाक विभाग ने इस काम को पूरा करने के लिए 30 सितंबर तक का लक्ष्य रखा है। इसकी जानकारी मुख्य पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि आधार कार्ड बनवाना और आसान किया जा रहा है। आम लोगों को आधार संबंधी हर तरह की सुविधा मिले, इसके लिए आधार प्वाइंट की संख्या बढ़ाई गई है। पांच सौ और आधार प्वाइंट खुलेंगे। इससे राज्यभर में अब 903 आधार प्वाइंट हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि आएं दिन इसकी मांग होती थी। इसको देखते हुए आधार प्वाइंट बढ़ाया गया है।
वहीं डाक विभाग द्वारा मोबाइल किट की संख्या भी बढ़ाई गयी है। अभी तक 32 मोबाइल किट काम कर रहा था। लेकिन अब 40 मोबाइल किट बढ़ाया गया है। जिससे मोबाइल किट की संख्या अब राज्यभर में 72 हो जाएगी। मोबाइल किट की संख्या बढ़ने से कैंप लगाना आसान हो जाएगा। अनिल कुमार ने बताया कि जहां से भी कैंप लगाने के लिए आवेदन आएंगे, वहां पर कैंप लगाया जा सकेगा। ऐसे में मोबाइल किट की संख्या बढ़ने से कैंप लगाने में आसानी होगी। एक बार में कई जगहों पर मोबाइल किट भेजा जा सकेगा।