बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

होली से पहले जहानाबाद में 300 कार्टन शराब बरामद, ट्रक चालक और कारोबारी फरार

होली से पहले जहानाबाद में 300 कार्टन शराब बरामद, ट्रक चालक और कारोबारी फरार

JEHANABAD : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. इसके बावजूद राज्य में शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा है. हालाँकि इस कड़ी में पुलिस की ओर से कार्रवाई की जाती है. इसके बावजूद शराब का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आज जहानाबाद में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहाँ पुलिस ने शराब की बड़ी खेप बरामद किया है. 

मामला घोसी थाना क्षेत्र के जहानाबाद एकंगरसराय NH-83 के झुनकी पुल के पास की बताई जा रही है. बताया जा रहा है की एक ट्रक पर जानवरों के चारा के नीचे छुपाकर शराब ले जाया जा रहा था. इस दौरान पुलिस ने शराब बरामद किया है. इस सम्बंध में बताया जाता है की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की एक बड़ी खेप आ रही है. 

इस सूचना के आधार पर पुलिस ने झुनकी पुल के समीप नाकेबंदी करते हुए ट्रक को जब्त किया और तलाशी के दौरान 300 कार्टन शराब बरामद किया. हालांकि ट्रक चालक और शराब कारोबारी भागने में सफल हो गये. इस संबंध में वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर ट्रक मालिक की पहचान कर शराब कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई करने में पुलिस जुट गई है. 

जहानाबाद से गौरव की रिपोर्ट 



Suggested News