LATEST NEWS

अधिकारी से मारपीट मामले में तीन अपराधियो को जमुई पुलिस ने धर दबोचा, सघन तलाशी और छापामारी जारी

अधिकारी से मारपीट मामले में तीन अपराधियो को जमुई पुलिस ने  धर दबोचा, सघन तलाशी और छापामारी जारी

जमुई: जिले के खैरा थाना अंतर्गत केंदुआ पेट्रोल पंप के पास सोनो प्रखंड के प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी उपेंद्र कुमार वर्मा के साथ जमुई लौटते वक्त 4-5 की संख्या में अपराधी तत्वों द्वारा मारपीट की गई थी। प्रारंभिक पूछताछ में यह जानकारी मिली थी कि उनकी गाड़ी को आपराधिक तत्वों द्वारा जबरदस्ती सड़क पर रोक दिया गया और उन्हें गाड़ी से जबरदस्ती उतार दिया गया।

 फिर, अपराधियों द्वारा उन्हें सड़क से थोड़ी दूर ले जाकर उनके साथ मारपीट करते हुए उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घायल पदाधिकारी को समुचित चिकित्सा उपलब्ध करायी गई है तथा जमुई पुलिस उनसे एवं उनके परिजनों से सक्रिय सम्पर्क में है। घटना के कुछ घंटों बाद ही जमुई डीएम राकेश कुमार और एसडीपीओ सतीश सुमन ने BPRO उपेंद्र वर्मा से उनके आवास पर मुलाकात की और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके फलस्वरूप पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शौर्य सुमन द्वारा इस पूरे मामले में अविलंब कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, झाझा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष सोनो, थानाध्यक्ष झाझा एवं थानाध्यक्ष खैरा के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें जिला आसूचना इकाई के पुलिसकर्मी भी थे। 

इस विशेष टीम द्वारा मानवीय आसूचना एवं तकनीकी अनुसंधान की सहायता से पूरे मामले का उद्भेदन करते हुए इस घटना में संलिप्त सभी आपराधिक तत्वों को चिह्नित किया जा चुका है। पुलिस द्वारा अब तक की त्वरित कार्रवाई में इस आपराधिक घटना में शामिल 3 (तीन) व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। 

पुलिस इस आपराधिक घटना में संलिप्त सभी अपराधियों की समयबद्ध गिरफ्तारी के लिए सघन तलाशी एवं छापामारी कर रही है।

रिपोर्ट- सुमित सिंह 


Editor's Picks