जमुई पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सगे भाई की हत्या करने वाले आरोपी सहित चार को किया गिरफ्तार, कई दिनों से थी पुलिस को तलाश

JAMUI: जमुई पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 31 जुलाई को हुई युवक की हत्या मामले का खुलासा कर दिया है। वहीं इस मामले का आरोपी मृतक के सगे भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामला में जमुई पुलिस ने चार आरोपियों को गिऱफ्तार किया है। बताया जा रहा कि घटना को अंजाम देकर आरोपी बांका में छिपे हुए थे। 

दरअसल, जमुई के गरही थाना क्षेत्र के बोझायत गांव में विगत 31 जुलाई को प्रेम कुमार मोदी की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के परिवार ने मृतक के सगे भाई अरविंद मोदी, जयदेव मोदी पर गला दबाकर और मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया था। 

बता दें कि, मृतक परिवार के बयान पर गरही थाना ने कांड दर्ज कर कारवाई करते हुए चारों आरोपी को बांका के बेलहर से गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, जमुई आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर जमुई एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। जिसे गुप्त सूचना मिली की अरविंद मोदी परिवार सहित बांका जिला के बेलहर थाना अंतर्गत चित्रसेन गांव में आशीष कुमार पंडित के घर में छिपकर रह रहे है।

Nsmch
NIHER

वहीं सूचना के सत्यापन के पश्चात पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थल पर छापेमारी की गई। तभी सभी अभियुक्त पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। जिसे महिला सिपाही एवम पुलिस टीम के द्वारा पकड़ लिया गया। सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर वापस जमुई ले आया गया है और आगे की करवाई करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।