जमुई पुलिस ने 12 लाख रुपए का प्रतिबंधित मांस किया बरामद, मौके से तीन को किया गिरफ्तार

JAMUI: जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र से लक्ष्मीपुर थाने की पुलिस ने लगभग 12 लाख रुपए कीमत की 4 टन प्रतिबंधित मांस बरामद किया है। साथ ही वहां पर सवार चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बंगाल के 24 परगना जिला निवासी रफीकुल इस्लाम के 22 वर्षीय पुत्र मिराजुल इस्लाम के रुप में हुआ है। वहीं खलासी भी 24 परगना का ही है। जो मो. रोहिदुल इस्लाम के 24 वर्षीय पुत्र मो अब्बासुद्दीन मंडल है। और तीसरा आरोपी की पहचान सुपौल के मरौना थाना क्षेत्र निवासी गणेशपुर निवासी आरिफ शेख के 22 वर्षीय पुत्र सरफराज के रूप में हुई है।

वहीं इस मामले को लेकर जमुई एसडीपीओ डॉक्टर राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित मांस एक गाड़ी में भरकर कैरी किया जा रहा है। इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शोर्य सुमन के निर्देश पर लक्ष्मीपुर थाना प्रभारी राजवर्धन कुमार के द्वारा जमुई गंगटा मुख्य मार्ग कोहबरवा मोड से वाहन जांच के दौरान बरामद किया गया है। गाड़ी को रोककर तलाशी ली गई जिसमें बंगाल नंबर मिनी ट्रक में प्रतिबंधित मांस भरा हुआ था।

Nsmch
NIHER

जानकारी अनुसार प्रतिबंधित मांस जमुई के अडसार गांव से बंगाल ले जाया जा रहा था। जिसे ड्राइवर सहित दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिसे सभी प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया और डॉक्टर को बुलाकर प्रतिबंधित मांस एफएसएल टीम को भेजा गया है। न्यायालय के आदेश के बाद प्रतिबंधित मांस को डिस्पोज किया जाएगा। पुलिस हर बिंदुओं पर तफ्तीश कर रही है