बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जानिए लखीबाग मानपुर संधर्ष मोर्चा के बैनर तले क्यों निकाला गया मशाल जुलूस ?

जानिए लखीबाग मानपुर संधर्ष मोर्चा के बैनर तले क्यों निकाला गया मशाल जुलूस ?

गया: लखीबाग संघर्ष मोर्चा के द्वारा मानपुर के प्लॉट नंबर 1068 के लंबित दाखिल खारिज को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम 22 जनवरी को मानपुर बंद एवं सिक्स लेन पुल पर महा धरना को सफल बनाने के लिए आज गौरी कन्या मध्यविद्यालय से मशाल जुलूस सिक्स लेन पुल तक निकाला गया इस अवसर पर जन अधिकार पार्टी के प्रवक्ता स्थानीय निवासी राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि बार-बार जिला प्रशासन से गुहार लगाने के बावजूद भी अभी तक यहां का दाखिल खारिज लंबित है.

जिससे कि सरकार एवं जनता दोनों इसका मार झेल रही है लगभग 1000 घर की आबादी दाखिल खारिज नहीं होने के कारण सरकारी लाभ से वंचित है जबकि नगर निगम के सभी करों का भुगतान यहां लोग करते हैं यहां के लोग मतदान कर जनप्रतिनिधियों को सदन में भेजने का काम करता है. 

लेकिन 30 वर्षों से इस दाखिल खारिज लंबित है वरना तो इस पर जिला प्रशासन ध्यान आकृष्ट कर रहे हैं और ना ही जनप्रतिनिधि आज यहां के स्थानीय तमाम जनता अभिलंब दाखिल खारिज की मांग को लेकर अपनी आवाज को बुलंद करने का काम करेगी और कल सिक्स लेन पुल के पास हल्ला बोल आंदोलन के तहत शांतिपूर्वक ढंग से अपनी मांगों को लेकर हजारों की संख्या में धरना पर बैठने का काम करेगा इसमें तमाम राजनीतिक दल के लोग तमाम बुद्धिजीवी सभी लोग उपस्थित रहेंगे इस मशाल जुलूस में धर्म शाही प्रोफ़ेसर विजय कुमार मिट्ठू शिव शंकर कुमार उर्फ बम अनीश कुमार जी राहुल कुमार अजीत कुमार बृजेश कुमार विनोद कुमार मुकेश नारायण मनोज कुमार निरंजन कुमार उदय कुमार शर्मा सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे.


Suggested News