जदयू ने वीडियो जारी कर किया मोदी पर बड़ा हमला और एलान, नरेंद्र मोदी आखिरी बार लाल किले से फहराएंगे तिरंगा,देश के साथ जो किया मिलेगा जवाब

PATNA : एक तरफ कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार दसवीं बार लाल किले से झंडोतोलन करनेवाले हैं, वहीं दूसरी तरफ जदयू ने एक दिन पहले ही जदयू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। जदयू ने कहा लाल किले पर नरेंद्र मोदी आखिरी बार तिरंगा फहराएंगे। जदयू ने यह भविष्यवाणी एक वीडियो के जरिए की कही है। जिसमें जदयू की तरफ से कहा गया कि मांगेंगे  जो वादे उन्होंने किए थे, उसे पूरा नहीं कर पाने को लेकर आखिरी बार तिरंगा फहराने के बाद देश की जनता से माफी मांगेगे।

दरअसल, जेडीयू के ट्विटर हैंडल से वीडियो जारी हुआ है। एक मिनट 52 सेकेंड के इस वीडियो में पीएम मोदी पर तंज कसते हुए निशाना साधा है, और फिर अपील की गई है। 

जनता के मुद्दों पर मौन रहने का लगाया आरोप

जदयू की ओर से जारी इस वीडियो में बिहार में जातीय गणना को रोकने के आरोप लगाए गए हैं। साथ ही बिहार की जनता से माफी मांगने की अपील की है। वीडियो में कहा गया है कि बीते 9 सालों से आपके मन की बात देश ने सैकड़ों घंटे सुनी है। लेकिन जनताके मुद्दों पर आप हमेशा मौन रहते हैं। लेकिन उम्मीद है इस बार आप लाल किले से आम जन के हित की बात करेंगे। देश की जनता उम्मीद कर रही है कि आप मणिपुर पर सच बोलेंगे। 

Nsmch
NIHER

बहन बेटियों में निराशा 'उम्मीद है लाल किले से सच बोलेंगे

वीडियो में आगे कहा गया है कि देश की बहन और बेटियां आपसे बहुत निराश हैं। उम्मीद है कि आप उन सभी बीजेपी नेता पर कठोर फैसला लेने की घोषणा लाल किले से करेंगे जिन पर यौन शोषण के गंभीर आरोप हैं। उम्मीद है लाल किले से युवाओं के लिए जुमले नहीं उछालेंगे। 

अयोध्या का भी किया गया जिक्र

यही नहीं वीडियो में आयुष्मान भारत और भगवान राम की अयोध्या में कई घोटालों का जिक्र किया है। और फिर आखिर में कहा है कि लाल किले पर आप आखिरी बार तिरंगा फहरा रहे हैं. ये आपके लिए प्रायश्चित का मौका है, देश की नजर आप पर है। उम्मीद है लाल किला से आप सच ही बोलेंगे।