JDU कैंडिडेट ने चुनाव से पहले ही कर दिया सरेंडर, सिंबल वापस करेंगे मनोज कुशवाहा

PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव में जहां टिकट को लेकर हर जोड़ तोड़ की गणित खेला जा रहा है वहीं जदयू के एक ऐसे प्रत्याशी हैं जिन्होने चुनाव से पहले ही सरेंडर बोल दिया है. जदयू के मीनापुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी मनोज कुशवाहा ने अपना सिंबल वापस करने का ऐलान कर दिया है. जदयू कैंडिडेट के अचानक सिंबल लौटाने के फैसले से तरह तरह की चर्चा शुरू हो गई है.
जानकारी के मुताबिक मुज़फ़्फ़रपुर जिले के मीनापुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू ने बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और कुढ़नी इलाके से विधायक रहे मनोज कुशवाहा को अपना प्रत्याशी घोषित किया. जदूय प्रत्याशी घोषित होने के बाद बकायदा मनोज कुशवाहा ने तीन दिनों तक मीनापुर विधानसभा इलाके में प्रचार भी किया लेकिन आज उन्होंने सिंबल वापस करने का फैसला कर लिया.
जदयू प्रत्याशी का कहना है कि मैं सिंबल माननीय बिहार के मुखिया नीतीश कुमार जी को वापस करने जा रहा हूं. उन्होंने कहा कि हमने कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में अपनी राजनीति की है और वहीं करूंगा .यहां की जनता को छोड़कर हम दूसरे जगह नहीं जाएंगे.