बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जदयू की वर्चुअल रैली टली, प्रणव मुखर्जी के निधन के बाद पार्टी का बड़ा फैसला

जदयू की वर्चुअल रैली टली, प्रणव मुखर्जी के निधन के बाद पार्टी का बड़ा फैसला

Desk: कोरोना संक्रमण काल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ जनता दल-युनाइटेड की वर्चुअल रैली एक बार फिर से टल गई है।नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली 6 सितंबर को होने वाली थी लेकिन अब समय को एक दिन के लिए  बढ़ा दिया गया है. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन की वजह से यह फैसला लिया गया है.

यह रैली अब 7 सितंबर को दिन में 11:30 बजे से रैली आयोजित की जाएगी.  इसके लिए जेडीयू एक डिजिटल मंच जेडीयूलाइवडॉटकॉम बनाया है. मुख्यमंत्री की रैली को पार्टी फेसबुक और ट्विटर हैंडल पर भी प्रसारित किया जाएगा.

इससे पहले मुख्यमंत्री अगस्त में ही वर्चुअल रैली को संबोधित करने वाले थे, लेकिन कोरोना और बाढ़ संकट के कारण इसके समय में परिवर्तन किया गया. इस रैली में 10 लाख से अधिक लोगों के जुड़ने की संभावना व्यक्त की गई है.

Suggested News