पटना. अपराध नियंत्रण के लिए उत्तर प्रदेश में जारी हुआ हिंदू पंचाग से जुड़ा एक फरमान बिहार में जदयू को नागवार गुजरा है. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने यूपी डीजीपी के आदेश को संवैधानिक महापाप बताया है. उन्होंने कहा कि यूपी में योगी मॉडल पूरी तरह से फेल है. अपराध नियन्त्रण के लिए हिंदू पंचांग से जोड़कर निर्देश जारी करने की अनुमति संविधान भी नहीं देता है. ऐसे में भाजपा को देश से माफी मंगनी चाहिए और उत्तर प्रदेश के डीजीपी पर कार्रवाई की जानी चाहिए.
दरअसल, यूपी के डीजीपी विजय कुमार की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि हिंदू पंचांग के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि के एक सप्ताह पूर्व एवं एक सप्ताह पश्चात रात्रि के समय अधिक घटनाएं घटित होती हैं. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के स्तर पर यह विश्लेषण प्रत्येक माह किया जाए. इसमें उदाहरण देकर कहा गया है कि अगस्त महीने में 16 तारीख और सितंबर और अक्टूबर की 14 तारीख को अमावस्या पड़ेगी. साथ ही सुलभ संदर्भ हेतु हिंदू पंचांग की प्रति भी संलग्न करने की बातें कही गई हैं.
नीरज कुमार ने यूपी पुलिस के इस आदेश पर सवाल किया की क्या संविधान इसकी अनुमति देता है? उन्होंने कहा कि पंचांग के अनुसार अपराध की व्याक्य करने की अनुमति अगर संविधान नहीं देता है तो भाजपा को इस पर माफी मांगना चाहिए. यूपी के डीजीपी पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने यूपी की योगी सरकार पर अपराध नियंत्रण के मामले में पूरी तरह से फेल बताया.
उन्होंने कहा कि एक ओर देश के वैज्ञानिक अपनी मेहनत से हमें चाँद पर पहुंचा रहे हैं. दूसरी ओर यूपी में हिंदू पंचांग का सहारा लिया जा रहा है. यह देश के साथ मजाक किया जा रहा है. साथ ही यह सर्कुलर साबित करता है कि यूपी में अपराध किस कदर बढ़ा हुआ है. लेकिन बिहार की किसी भी घटना को जंगलराज बताने वाले भाजपा के लोग यूपी के मामले में चुप्पी साध लेते हैं.