भोजपुर में 5 बच्चियों की डूबने से मौत के बाद परिजनों से मिले जदयू नेता छोटू सिंह, डीएम से बात कर दिलाया मुआवजा राशि

भोजपुर में 5 बच्चियों की डूबने से मौत के बाद परिजनों से मिले जदयू नेता छोटू सिंह, डीएम से बात कर दिलाया मुआवजा राशि

ARA : जिउतिया के दिन भोजपुर ज़िले के कोइलवर प्रखंड स्थित कुंजलटोला गाँव के पाँच बच्चियों के डूबने से मौत हो गई। इस हृदय विदारक घटना कि जानकारी होने पर जदयू के वरिष्ठ नेता और बिहार राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार उर्फ़ छोटू सिंह मृतक के पिता ददन यादव से मिले। 

जहाँ उन्होंने तत्काल भोजपुर के ज़िलाधिकारी राज कुमार से दूरभाष पर बात कर मुवावजा दिलाने का आग्रह किया। जिसके बाद जिलाधिकारी के द्वारा मुआवजा राशि चार चार लाख का भुगतान छोटू सिंह के उपस्थिति में ही कर दिया। इस अवसर पर जदयू नेता सुबोध कुमार, गिधा के पूर्व पैक्स अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, विभोर सिंह सहित दर्जनों नेताओं ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना प्रदान किए। 

वहीँ पीड़ित परिजनों ने इस मदद के लिए छोटू सिंह का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा की जदयू नेता के प्रयासों से उन्हें सरकार की ओर मदद मिली है। जिसके लिए हम उनके बेहद आभारी हैं। 

वहीँ छोटू सिंह ने कहा की बिहार की नीतीश सरकार हमेशा राज्य की जनता के सेवा के लिए मदद को तैयार रहती है। खासकर आपदा से पीड़ित परिवारों के प्रति मुख्यमंत्री की संवेदना होती है।  

Find Us on Facebook

Trending News