भागलपुर में मृतक प्रॉपर्टी डीलर के परिजनों से मिले जदयू विधायक गोपाल मंडल, कहा हमने जिनको सतर्क किया, सतर्क नहीं रहे तो हत्या हो गयी

भागलपुर में मृतक प्रॉपर्टी डीलर के परिजनों से मिले जदयू विधा

BHAGALPUR : भागलपुर के नवगछिया समेत पूरे बिहार में अपराध अनियंत्रित है। बेलगाम अपराधी लगातार घटना को अंजाम देकर पुलिस और सरकार को खुली चुनौती दे रहे हैं। लेकीन सरकार के विधायक कहते हैं की इसे कोई रोक ही नहीं सकता है। 

दरअसल बीते दिनों नवगछिया में हुए प्रमुख पुत्र और प्रॉपर्टी डीलर मिथुन यादव के हत्याकांड पर बात करते हुए गोपाल मंडल ने कहा कि अपराधिक घटना होते रहेगा। इसको कोई रोक नहीं सकता है यह होते रहेगा। बिहार में जंगलराज नहीं हुआ है। इतना ही नहीं यह ऐसे अनुभवी विधायक है की जिनको यह सतर्क करते हैं उसकी हत्या हो जाती है यह हम नहीं बल्कि खुद बड़बोले विधायक गोपाल मंडल कह रहे है। 

उन्होंने कहा हमने मिथुन को सतर्क किया था की जमीन का कारोबार करते है। अच्छे से रहिये क्योकि हम तो पुराना खिलाड़ी हैं। अनुभवी है 62 साल उम्र हुआ है। हम लंबी दुनिया देखे हैं। जिनको जिनको हम बोले है सतर्क रहने के लिए सतर्क नहीं रहा है उनकी हत्या हो गयी है।

भागलपुर से अंजनी कश्यप की रिपोर्ट