'जदयू वाले पाकिस्तान भी घूमेंगे और भारत भी', नित्यानंद राय के बयान पर भड़के ललन सिंह- कहा- अनुकंपा वालों को नहीं देते जवाब...

PATNA: बिहार में इन दिनों जदयू और भारतीय जनता पार्टी के बीच तीखी बयानबाजियों का दौर चल रहा है। जदयू- बीजेपी के नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर बीजेपी लगातार सरकार पर निशाना साध रही है और राज्य में लॉ एंड ऑर्डर के खत्म होने का दावा कर रहे हैं। वहीं जदयू का कहना है कि बिहार का लॉ एंड ऑर्डर ठीक है आप जाकर मणिपुर में देखे। वहीं एक बार फिर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने केंद्रीय राज्यमंत्री नित्यानंद राय पर पलटवार किया है।
अनुकंपा वालों को नहीं देते जवाब
दरअसल, ललन सिंह ने केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री के बयान पर भड़कते हुए कहा कि, हम अनुकंपा वालों के सवाल का जवाब नहीं देते हैं। उन्होंने कहा कि, उनके प्रतिक्रिया पर हम क्या प्रतिक्रिया दें वह तो अनुकंपा वाले हैं।
कौन है विवेक ओबेरॉय ?
ललन सिंह ने कहा कि नित्यानंद राय को ये बताना चाहिए कि विवेक ओबेरॉय कौन है? विवेक ओबेरॉय प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार है और अख़बारों में जो खबर सामने आयी है, उसमें उन्होंने आज से तीन दिन पहले कहा है कि संविधान बदलने की जरूरत है। संविधान पर पुनर्विचार की जरूरत है। पहले उन्हें ये बताना चाहिए कि विवेक ओबेरॉय कौन हैं।
इंडिया गठबंधन से डरे हुए हैं पीएम
वहीं प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि, नरेंद्र मोदी डरे हुए पूरा देश देख रहा है कि नरेंद्र मोदी इंडिया के गठबंधन से डरे हुए हैं और हताशा में है। जब पीएम मोदी अविश्वास प्रस्ताव पर उत्तर दे रहे थे तो डेढ़ घंटा इंडिया पर भाषण दिए हैं। यह उनके हताशा और घबराहट का प्रतीक है।
'जदयू वाले भारत भी घूमेंगे और पाकिस्तान भी'
वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा वाले धार्मिक उन्माद फैलाती है। जदयू वाले हिंदुस्तान में घूमेंगे और पाकिस्तान भी घूमेंगे। क्योंकि हम लोग धार्मिक उन्माद फैलाने वाले लोग में से नहीं है। हम लोग समाज में सांप्रदायिक उन्माद नहीं फैलाते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि, नित्यानंद राय सांप्रदायिक उन्माद फैला के वोट लेने वाले लोग हैं इसलिए वह इस तरह की बात कर रहे हैं।