बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

JDU ने जगदानंद-लालू प्रसाद को RJD का संविधान पढ़ाया, कहा- लालू जी गेंद आपके पाले में, दल के संविधान का सम्मान करना सीखिए

JDU ने जगदानंद-लालू प्रसाद को RJD का संविधान पढ़ाया, कहा- लालू जी गेंद आपके पाले में, दल के संविधान का सम्मान करना सीखिए

PATNA: लालू प्रसाद के घर और दल दोनों जगह आग लगी है। प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव आमने-सामने हैं। इधर तेजस्वी यादव भी जगदानंद सिंह के साथ खड़े हो गये हैं। इस तरह से तेजप्रताप अकेले पड़ गये हैं। 10 दिनों तक नाराज रहे जगदानंद सिंह को मनाने के लिए लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव ने बहुत कोशिश की। जगदानंद सिंह मान तो गये लेकिन लालू प्रसाद के बड़े लाल तेजप्रताप यादव की हैसियत बता दी। बुधवार को राजद कार्यालय पहुंचते ही जगदानंद सिंह ने तेजप्रताप के सबसे खास छात्र जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव को हटा दिया। इसके बाद तेजप्रताप ने अध्यक्ष की कार्रवाई को पार्टी संविधान विरोधी बता दिया तो जगदानंद ने आज तेजप्रताप को जानने-पहचानने से ही इंकार कर दिया। इधर जेडीयू ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को राजद संविधान का पाठ पढ़ाया है। वहीं लालू यादव से कम से कम राजद के संविधान का सम्मान करने की नसीहत दी है। 

लालू जी गेंद आपके पाले में है-जेडीयू 

पूर्व मंत्री व विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि तेजप्रताप जहां संविधान पढ़ने की बात कर रहे वहीं जगदानंद सिंह संविधान की दुहाई दे रहे। लेकिन गेंद तो राष्ट्रीय अध्यक्ष के पाले में हैं। राजद का संविधान मेरे हाथ में है। राजद के संविधान की धारा 25-ए में राष्ट्रीय अध्यक्ष को अंतर राष्ट्रीय स्तर पर छात्र राजद व युवा राजद का सचिव नियुक्त करने का अधिकार है। राजद का संविधान कहता है कि राज्य परिषद का सदस्य हो या जिला का, प्रदेश अध्यक्ष की सिफारिश पर राष्ट्रीय अध्यक्ष को कार्रवाई करने का अधिकार है। राजद के संविधान की धारा-33-4 ख में इसका स्पष्ट उल्लेख है। आप पुत्रमोह में हैं या दल के प्रदेश अध्यक्ष के सम्मान पर भरोसा है, यह देखना होगा। कम से कम अपने दल के संविधान का सम्मान करना सीखिए। नीरज कुमार ने राजद के प्रदेश अध्यक्ष को सलाह दी कि राजद के संविधान में प्रदेश अध्यक्ष को कार्रवाई की सिफारिश करने का अधिकार है और राष्ट्रीय अध्यक्ष को कार्रवाई करने का। तेजप्रताप ने संविधान विरोधी काम किया है। ऐसे में आप सिफारिश करें ताकी राष्ट्रीय अध्यक्ष एक्शन ले सकें। 

तेजप्रताप के खास का पत्ता साफ

आकाश यादव को हटाने और छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष पद पर गगन यादव की नियुक्ति के बाद तेजप्रताप यादव बौखला गये हैं। तेजप्रताप ने प्रदेश अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगा दिया और कहा कि वे संविधान विरोधी काम कर रहे हैं। इसके बाद आज प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सामने आये। प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जगदानंद सिंह ने पूछा हू इज तेजप्रताप.....? मैं किसी दूसरे को नहीं जानता। वे राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को जानता हूं। लालू यादव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं उनके सिवाय कोई मुझसे स्पष्टीकरण नहीं पूछ सकता. तेजप्रताप के मामले पर जगदानंद ने कहा कि छात्र राजद का अध्यक्ष बनाने की जिम्मेवारी हमारी है .तेजप्रताप पर पलटवार करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हू इज तेजप्रताप.

तेजप्रताप अब जगदानंद-संजय यादव पर कर रहे अटैक

इधर, तेजप्रताप यादव लगातार प्रदेश अध्यक्ष व तेजस्वी यादव के सलाहकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं। एक बार फिर से ट्वीट कर तेजप्रताप ने कहा कि जिस प्रवासी सलाहकार के इशारो पर पार्टी चल रही वो हरियाणा में अपने परिवार से किसी को सरपंच नहीं बनवा सकता .वो ख़ाक मेरे अर्जुन को मुख्यमंत्री बनायेगा ..वो प्रवासी सलाहकार सिर्फ लालू परिवार और राजद में मतभेद पैदा कर सकता है...

Suggested News