जदयू करेगी बड़ा खेला! एमएलसी चुनाव के पहले टेंशन में उपेंद्र कुशवाहा, आरएलएम ने बीजेपी को याद दिलाया वादा

जदयू करेगी बड़ा खेला! एमएलसी चुनाव के पहले टेंशन में उपेंद्र

पटना. लोकसभा चुनाव में अपनी सीट जीतने में असफल रहे उपेंद्र कुशवाहा को अब एमएलसी चुनाव में भी बड़ा झटका लग सकता है. बिहार में अगले महीने 12 जुलाई को एक एमएलसी सीट पर चुनाव होना है. इस सीट पर उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएम की नजर है. लेकिन उनकी उम्मीदों को बड़ा झटका जदयू की ओर से लग सकता है. ऐसी चर्चा है कि एमएलसी चुनाव को लेकर जदयू ने अपना उम्मीदवार तय कर लिया है. भगवान सिंह कुशवाहा को MLC बनाने की चर्चा है. भगवान सिंह कुशवाहा का नाम सामने आते ही अब उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएम ने एनडीए के घटक दलों और खासकर भाजपा को उनका वादा याद दिलाया है. 

दरअसल, रामबली चंद्रवंशी की खाली सीट पर भगवान सिंह कुशवाहा को MLC बनाने की चर्चा है. कहा जा रहा है कि जदयू ने इसे लेकर मन बना लिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से जल्द ही उनके नाम की घोषणा की जा सकती है. चुनाव आयोग के अनुसार विधान परिषद की रिक्त हुई इस सीट पर 25 जून को अधिसूचना जारी की गई. मंगलवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नामांकन की अंतिम तिथि दो जुलाई निर्धारित की गई है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच तीन जुलाई को की जाएगी. नाम वापसी की अंतिम तिथि पांच जुलाई निर्धारित है. 

हालाँकि  उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम ने जदयू की ओर से उम्मीदवार उतारे जाने का खंडन किया है. कुशवाहा की पार्टी के महा सचिव माधव आनंद ने मंगलवार को सोशल मिडिया पर लिखा, ‘बिहार में विधान परिषद की खाली सीट के संदर्भ में मीडिया में चल रही खबर भ्रामक एवं गलत है। लोकसभा चुनाव के पहले एनडीए में बनी सहमति के अनुसार बिहार विधानसभा परिषद की खाली सीट ,जिसको भरने‌ हेतु चुनाव आयोग की ओर से अधिसूचना जारी की जा चुकी है, राष्ट्रीय लोक मोर्चा को मिलनी है। उक्त निर्णय के कार्यान्वयन हेतु एनडीए के भीतर बातचीत जारी है। अन्तिम निर्णय अभी नहीं हुआ है।‘ उन्होंने अपनी पोस्ट के साथ भाजपा के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े का एक स्क्रीन शॉट भी डाला है. इसमें विनोद तावड़े और उपेन्द्र कुशवाहा एक साथ बैठे हैं. साथ ही तावड़े की पोस्ट में आरएलएम को एक लोकसभा की सीट और एक विधान परिषद की सीट देने का जिक्र है.

आरएलएम ने पोस्ट के माध्यम से भाजपा को याद दिलाया है कि हमारे बीच क्या समझौता हुआ था. ऐसे में जदयू की ओर से भगवान सिंह कुशवाहा को एमएलसी उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा और मिडिया रिपोर्टों का उन्होंने खंडन किया है. सूत्रों का कहना है कि जदयू में एमएलसी सीट पर भगवान् सिंह को उतारने की चर्चा है. वहीं रालोमो अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को राज्यसभा भेजा जा सकता है. राज्यसभा सदस्य डा. मीसा भारती और डा. विवेक ठाकुर के लोकसभा में जाने के कारण राज्‍यसभा की दो सीटें रिक्त हो रही हैं. दोनों सीटों पर उपचुनाव होना है. ऐसे में काराकाट से लोकसभा चुनाव हार चुके उपेंद्र कुशवाहा को अब राज्यसभा भेजकर भाजपा उन्हें एक सम्मानजनक जगह दे सकती है. लेकिन इसके पहले ही आरएलएम ने याद दिलाया है कि लोकसभा चुनाव के समय सीटों के बंटवारे के दौरान भाजपा के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा था कि विधान परिषद की रिक्त सीट रालोमो को दी जाएगी. 

धीरज की रिपोर्ट