वाम दलों पर जीवन कुमार ने किया तंज, कहा - आप दूल्हों के चाची और दुल्हनों की चाची नहीं हो सकते, शिक्षक नियुक्ति पर स्टैंड साफ करें

PATNA :  बिहार मंडलमंडल का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है और अब माननीयों  का सदन पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है। वहीं सदन के बाहर ही इस बार माहौल गरमाने लगा है। भाजपा एमएलसी जीवन कुमार ने सदन पहुंचते ही यह साफ कर दिया है कि सरकार को शिक्षक नियुक्ति नियमावली पर जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि जो लोग हमारे साथ हैं, हम उनका स्वागत करते हैं, फिर चाहे वह सरकार में शामिल लोग ही क्यों न हों। 

इस दौरान उन्होंने भाकपा-माले पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें अपना रूख साफ करना होगा कि वह शिक्षकों के साथ हैं या सरकार के फैसले के साथ। ऐसे नहीं चलेगा कि वह दू्ल्हे की चाची भी बन जाएं और दुल्हन की चाची भी बन जाएं। वाम दलों को अगर वाकई में शिक्षकों की चिंता है तो सरकार को अल्टिमेटम दे कि वह अपना फैसला वापस ले नहीं  तो समर्थन वापस ले लेंगे।

उन्होंने नीतीश-तेजस्वी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कहते थे कि बिहार के लोगों को नौकरी देंगे। यहां की युवाओं को बरगलाया ओर जब नौकरी देने की बात आई तो ऐसा नियम बना दिया कि बिहार के युवाओं को धोखा दे दिया, कहने लगे की बिहार के युवा नौकरी करने के लायक नहीं हैं। 

Nsmch
NIHER

शिक्षा विभाग की खराब स्थिति पर बरसे

जीवन कुमार ने शिक्षा विभाग की मौजूदा विवाद पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री और एसीएस के बीच जिस तरह से झगड़ा हो रहा है, उसने शिक्षा व्यवस्था का बेड़ागर्क कर दिया है। अगर उनकी नहीं बन रही है तो दोनों को कुर्सी छोड़ देना चाहिए।