बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

झाझा की लाडली बिटिया बन गई अफ़सर, बीपीएससी की परीक्षा पासकर बन गई सेल्स टैक्स ऑफिसर

झाझा की लाडली बिटिया बन गई अफ़सर, बीपीएससी की परीक्षा पासकर बन गई सेल्स टैक्स ऑफिसर

जमुई: जमुई के झाझा की मेघा रानी  बीपीएससी की परीक्षा पासकर कर सेल्स टैक्स ऑफिसर बन गई है। झाझा निवासी मनोज कुमार जो स्टेट बैंक कर्मी है उनकी छोटी पुत्री ने यह कमाल कर दिखाया है। आपको बता दें मेघा ने अपनी दूसरी प्रयास में यह सफलता हासिल की है। 

परिवार वालो की माने तो मेघा इस बार फॉर्म भरना नही चाह रही थी लेकिन अपनी बड़ी बहन के दवाब में मेघा ने फॉर्म भरा और सफलता हासिल कर ली। मेघा ने बातचीत में बताया की उनका सपना यूपीएससी क्रैक करना है पर माता पिता और बहन के कहने पर मैंने बीपीएससी की परीक्षा दी जिसमे मुझे सफलता मिली है. मेघा ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने माता पिता के अलावा  अपनी बड़ी बहन को भी दी है.

आपको बता दें मेघा ने 68वी बीपीएससी में 196वा रैंक प्राप्त किया है। घर की बेटी की सफलता से पूरे परिवार वाले खुश है साथ ही झाझा शहर में भी खुशी की माहौल है। रिश्तेदार , नातेदार और शुभचिंतकों ने फोन कर मेघा सहित परिवारवालों को शुभकामनाएं दी है.

Editor's Picks