JHARKHAND NEWS: दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर, जिंदा जल गया एक ड्राइवर, गाड़ियां जलकर राख

जामताड़ा: जिले के मिहीजाम के पास दो ट्रकों के बीच टक्कर में एक ट्रक का ड्राइवर जिंदा जल गया और गाड़ियां जलकर राख हो गयी। मिली खबर के अनुसार रविवार को मिहीजाम के पास चौरंगी बाई पास NH-2 पर कल्ला मोड़ के निकट दो ट्रकों की बीच आमने सामने की टक्कर हो गयी।
एक ट्रक गैस टैंकर था जबकि दूसरे ट्रक में दवा लदी हुई थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों में आग लग गयी और दोनों ही गाड़ियां जलकर राख हो गई। घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग जख्मी हो गए। मृतकों में टैंकर चालक और एक मछली व्यवसायी शामिल है।
टक्कर इतनी भयंकर थी कि आग लगने के बाद गैस टैंकर का ड्राइवर सीट से भी नीचे नहीं उतर सका और आग में जल गया। दोनों गाड़ियों के खलासी मौके से भाग निकले। दमकल विभाग ने गाड़ियों के आग पर काबू पाया। टक्कर के कारण मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया।