JHARKHAND NEWS: आम तोड़ने को लेकर उपजा विवाद, गुस्से में जवान ने नाबालिग को मार दी गोली

DESK: पाकुड़ जिले के लिट्‌टीपाड़ा थाना क्षेत्र में आम तोड़ने का विवाद इतना गहरा गया कि फायरिंग हो गई. गोली लगने से 2 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में से एक झारखंड पुलिस का जवान शामिल है.

यह घटना फुलपहाड़ी गांव में शनिवार को हुई. बगीचे में लगे आम के पेड़ से बच्चा आम तोड़ रहा था, जिसका जवान ने विरोध किया. विवाद के बाद जवान ने गुस्से में बच्चे की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद ही उसने खुद को भी गोली मार ली, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि अबतक यह नहीं पता चल सका है कि जवान ने खुदकुशी की या दूसरे पक्ष के लोगों ने उसे गोली मारी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और प्रारंभिक जांच कर रही है. मृतकों की पहचान जवान बिरजू केवट और नाबालिग मोनू केवट के रूप में हुई है. दोनों ही पड़ोसी थे और आपस में रिश्तेदार थे.

Nsmch
NIHER