बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

JHARKHAND NEWS: झारखंड सरकार ने किया साफ, प्रदेश में वैक्सीन की बर्बादी सिर्फ 4.65 प्रतिशत, आंकड़ा अपडेट नहीं था

JHARKHAND NEWS: झारखंड सरकार ने किया साफ, प्रदेश में वैक्सीन की बर्बादी सिर्फ 4.65 प्रतिशत, आंकड़ा अपडेट नहीं था

रांची: प्रदेश में कोरोना वैक्सीन के टीके की बर्बादी को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए आरोप के जवाब में झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि हमारे पास टीके की जितनी खुराक थी, उसके अनुसार टीके की बर्बादी मात्र 4.65 प्रति क्षति हुई है। 

कोविन एप पर आंकड़े पूरी तरह अपडेट नहीं होने के कारण यह गलतफहमी पैदा हुई है। आंकड़े अपडेट किए जाने की प्रक्रिया जारी है। केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से वैक्सीन बर्बादी को लेकर जारी आंकड़े पर झारखंड के मुख्यमंत्री कार्यालय ने सफाई देते हुए कहा है कि सरकार की तरफ से जो भी वैक्सीन का डोज उपलब्ध कराया गया था, उसके एवज में सिर्फ 4.65% वैक्सीन की बर्बादी हुई है। 

साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि जो कि तकनीकी समस्याओं की वजह से वैक्सीनेशन डाटा को भी नेट पर पूरी तरह अपडेट नहीं किया जा सका। अभी अपडेट करने की प्रक्रिया जारी है।


Suggested News