बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

JHARKHAND NEWS: जरूरतमंद को सुविधा उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता, सहयोग की भावना ज़िम्मेदारी का प्रतीक: डीसी

JHARKHAND NEWS: जरूरतमंद को सुविधा उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता,  सहयोग की भावना ज़िम्मेदारी का प्रतीक: डीसी

देवघर: कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर जारी लॉक डाउन के दरम्यान जिले में रहने वाले असहाय, निर्धन व गरीब परिवारों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता में शुमार है। इसी कड़ी में बुधवार को उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री द्वारा बाबा मंदिर में पूजा-पाठ कराने वाले पंडा व पुरोहित परिवारों के साथ-साथ मंदिर प्रांगण के आस-पास एवं फूल-विल्व पत्र, पूजा सामग्री बिक्री करने वाले दुकानदारों के बीच खाद्यान्न सामग्रियों का वितरण किया गया। 

इस दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि लॉक डाउन के वजह से बाबा मंदिर प्रांगण में लोगों के प्रवेश को निषिद्ध कर दिया गया है, जिससे तीर्थ पुरोहित समाज के साथ-साथ मंदिर प्रांगण में पूजा-पाठ और फूल-विल्व पत्र बिक्री करने वाले छोटे-छोटे दुकानदार काफी प्रभावित हुए हैं। ऐसे में इनके कठिनाईयों को दूर करने का प्रयास करते हुए जिला प्रशासन व मंदिर प्रशासन द्वारा खाद्यान्न सामग्रियों व सुखा राशन का वितरण किया गया, ताकि इससे इनकी कुछ मदद हो सके। उन्होंने आगे कहा कि बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रशासन की ओर से मंदिर कार्यालय से लगातार खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा एवं आगे आवश्यकतानुरूप जिला प्रशासन द्वारा सभी लोगों की हर संभव मदद की जायेगी।

उपायुक्त ने आगे कहा कि कोराना वायरस से बचाव, रोकथाम एवं इसके संभावित प्रसार को रोकने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा लगातार आवश्यक कार्य किया जा रहा है एवं गरीब, मजदूर तबके एवं लॉक डाउन से प्रभावित निसहाय व्यक्तियों को आवश्यक सुविधा पहुंचाने हेतु जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है। परंतु इस मुश्किल की घड़ी से निपटने हेतु जिला प्रशासन के साथ-साथ समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों व विभिन्न समाजसेवी लोगों व स्वयं सेवी संस्थाओं से भी इसमें सहयोग आपेक्षित है। जो दातागण स्वेच्छा से खाद्य सामग्रियों यथा गेहूं चावल एवं अन्य राशन सामग्री सहयोग स्वरूप दान देना चाहते हैं, वे आगे आयें और फूड ग्रेन बैंक में अपना दान देकर सहयोग करें, ताकि उनके सहयोग से इस कार्य को और भी अच्छे तरह से संचालित किया जा सके। 

इस दौरान उपरोक्त के अलावे बाबा मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी दिनेश कुमार यादव एवं प्रशिक्षु आईएएस अनिकेत सच्चान, बाबा मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त के साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।

Suggested News