बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

JHARKHAND NEWS: शिवा की मौत के बाद मचा हड़कंप, कोरोना टेस्ट के लिए भेजा गया सैंपल

JHARKHAND NEWS: शिवा की मौत के बाद मचा हड़कंप, कोरोना टेस्ट के लिए भेजा गया सैंपल

रांची: रांची के भगवान बिरसा चिड़ियाघर में शुक्रवार को बाघ शिवा की मौत हो गयी, जिसके बाद चिड़ियाघर प्रबंधन में हड़कंप मच गया। ऐसी खबर है कि बाघ की मौत बुखार व संक्रमण के कारण हुई है। शिवा की मौत के बाद उसका सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए उत्तर प्रदेश के बरेली भेजा गया है। बाघ की मौत के बाद चिड़ियाघर प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। 

इधर शिवा की मौत के बाद चिड़ियाघर प्रबंधन सकते में आ गया है। अगर शिवा की मौत की वजह कोरोना होता है, तो यह चिड़ियाघर में मौजूद अन्य जानवरों और कर्मचारियों के लिए भी बड़ा खतरा हो सकता है। हालांकि लॉकडाउन की वजह से आम लोगों के लिए चिड़ियाघर अभी बंद है। 

मिली खबर के अनुसार शिवा पिछले दो दिनों से बीमार था। गुरुवार को तबियत ज्यादा खराब हो गयी थी, जिसके बाद उसने भोजन करना भी बंद कर दिया था। शिवा को बंगलुरू से तीन साल की उम्र में लाया गया था और अभी उसकी उम्र 13 साल थी।

Suggested News