JHARKHAND NEWS: जी का जंजाल बना ट्रैक्टर, बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या, चल रहा था संपत्ति को लेकर विवाद

देवघर: ट्रैक्टर की बिक्री से मिले पैसे किसी के जान जाने का कारण बन गये। मिली खबर के अनुसार जिले में ट्रैक्टर बिक्री के बाद पैसे को लेकर दो भाइयों में इस कदर विवाद हो गया कि छोटे भाई की जान चली गयी। 

मिली जानकारी के अनुसार जिले के पालाजोरी थाना क्षेत्र के दुबराजपुर गांव निवासी दो भाइयों के बीच ट्रैक्टर बिक्री और पैसे को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद इस कदर बढा कि बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी। 

मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बड़े भाई व भाभी को थाने लेकर आयी, जहां दोनों से पूछताछ की जा रही है। 

Nsmch
NIHER