JHARKHAND NEWS: दो ट्रकों की टक्कर में लगी भीषण आग, दो और गाड़ियां भी चपेट में आयी

हजारीबाग: जिले के बरही थाना क्षेत्र के बरही मेन चौक पर चार वाहन आग में जलकर राख हो गये। मामला गुजरे देर रात की है। मिली खबर के अनुसार बरही चौक पर दो ट्रकों में टक्कर हुई, जिसके बाद भीषण आग लग गयी।
आग की लपटें इतनी तेज थी कि उसने एक दुकान व सड़क किनारे खड़ी ओमनी वैन व पिकअप को भी अपने चपेट में ले लिया। जिससे दुकान में रखी ड्राम व अन्य दो गाड़ियां भी जल कर पूरी तरह से राख हो गयी।
मिली सूचना के अनुसार ट्रकों में कोयला लदा हुआ था, जिसकी वजह से आग तेजी से फैल गयी। सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल की गाडी पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद चारों गाड़ियों के आग पर काबू पाया।