बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सोशल मीडिया इफेक्ट : जियो इंस्टीट्यूट दुनिया का नंबर यूनिवर्सिटी है...

सोशल मीडिया इफेक्ट : जियो इंस्टीट्यूट दुनिया का नंबर यूनिवर्सिटी है...

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 9 जुलाई 2018 को भारत के छह उच्च शिक्षा संस्थानों को 'इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेन्स' घोषित किया था. जिसमें जियो इंस्टिट्यूट को शामिल किए जाने के बाद सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है. जो अभी अस्तित्व में ही नहीं है उसे मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेन्स में शामिल किए जाने के बाद जियो इंस्टीट्यूट सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर जियो इंस्टिट्यूट ट्रोल हो रहा है. लोग फनी रिएक्शन शेयर कर रहे हैं. 



JIO-INSTITUTE-TROLLED-ON-SOCIAL-MIDEA3.JPG

अब बारातियों का स्वागत जियो पान मसाला से किया जाएगा.

JIO-INSTITUTE-TROLLED-ON-SOCIAL-MIDEA4.jpg
कॉम्पिटिशन बहुत है भाई, यहाँ भी एडमिशन मुश्किल से मिलने वाला है...... 


JIO-INSTITUTE-TROLLED-ON-SOCIAL-MIDEA5.JPG

स्टूडेंट लाइफ में इंटरनेट का बहुत महत्व है, इसलिए जियो सिम जरुरी लग रहा है... 

JIO-INSTITUTE-TROLLED-ON-SOCIAL-MIDEA2.jpg

विदशों में भी बहुत नाम हो रहा है... आगे बढ़ने की बहुत सम्भावना है... 

बता दें कि इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेन्स में आईआईटी, दिल्ली, आईआईटी बम्बई, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सायंस, बंगलौर , जियो इंस्टीट्यूट, रिलायंस फाउंडेशन , बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनोलॉजी, पिलानी और मनिपाल अकेडमी ऑफ हायर एडुकेशन शामिल है. इसमें तीन सरकारी हुए तीन प्राइवेट संस्थान शामिल है.  
बता दें कि  'इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेन्स' घोषित किए जाने पर सरकारी संस्थान को अगले पाँच साल में एक हजार करोड़ रूपये का अनुदान दिया जाता है, पर निजी संस्थानों को शोध के लिए पैसा दिया जा सकता है. 

Suggested News