बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

JUNIOR DPS का एकमात्र उद्देश्य, बच्चों का हो संपूर्ण विकास

JUNIOR DPS का एकमात्र उद्देश्य, बच्चों का हो संपूर्ण विकास

PATNA: बच्चे तो बच्चे होते हैं, वे सभी एक समान होते हैं. सभी में एक समान प्रतिभा होती है लेकिन उनका सही मार्गदर्शन और सही ढंग से देखभाल उन्हें औरों से अलग बनाती है. जूनियर डीपीएस बच्चों के भविष्य के प्रति उन्हें सही मार्गदर्शन द्वारा उचित शिक्षा के माध्यम से भविष्य में सफल नागरिक होने का सुनहरा अवसर देती है.

जूनियर डीपीएस एक इंगलिश मीडियम को एजुकेशनल स्कूल है जो बच्चों को स्वच्छ वातावरण में शिक्षा के साथ साथ खेल कूद एंव अनेक ज्ञानवर्धक क्रियाकलापों यथा समर कैंप, वैकेशन केयर, पेंटिंग्स, कम्प्यूटर और ज्ञान विज्ञान द्वारा बच्चों के बौद्धिक विकास के प्रति समर्पित है.

आपको बता दें पूरे देश के 16 राज्यों में जूनियर डीपीएस की 130 से भी अधिक शाखांए हैं, विगत 5 सालों से यह बिहार में कार्यरत है और बिहार में इसके 20 से अधिक स्कूल है और भी खोले जाने की प्रक्रिया में है. हमारा उद्देश्य पूरे देश में शिक्षा का अलख जगाना और बच्चों को सफल एवं आदर्श नागरिक बनाना है. 


Suggested News