जस्टिस रवि रंजन बने झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, राज्यपाल द्रौपदी मूर्मू ने दिलाई शपथ

RANCHI: जस्टिस रवि रंजन ने झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। राजभवन में रविवार को एक सादे समारोह में उन्हें राज्यपाल द्रौपदी मूर्मू ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
रविवार को राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत कई गण्यमान्य लोग मौजूद रहे। सीएम रघुवर ने चीफ जस्टिस बनाए जाने पर डॉ रवि रंजन को बधाई दी है। रवि रंजन झारखंड हाई कोर्ट के 13वें मुख्य न्यायाधीश बनाए गए हैं।
जस्टिस रवि रंजन बिहार से हैं। वे पटना के रहने वाले हैं। पिछले दिनों केंद्र सरकार ने चीफ जस्टिस की नियुक्ति का आदेश जारी किया था।
इसे भी पढ़ें: अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती देगा मुस्लिम पक्ष, मस्जिद के लिए दूसरी जगह जमीन स्वीकार नहीं करने का फैसला