बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

रीगा शुगर मिल के कामगारों ने किया प्रदर्शन, बकाया राशि के भुगतान की मांग, प्रबन्धन ने लगाया मारपीट का आरोप

रीगा शुगर मिल के कामगारों ने किया प्रदर्शन, बकाया राशि के भुगतान की मांग, प्रबन्धन ने लगाया मारपीट का आरोप

SITAMARHI : सीतामढ़ी में स्थित रीगा शुगर मिल में मजदूरों का पिछले कई सालों से वेतन बाकी है. जिसके आक्रोश में अपनी बकाया राशि की भुगतान समेत अन्य मांगों को लेकर वर्कर्स एक बार फिर रीगा शुगर मिल के गेट पर धरने पर बैठ गए. कामगारों का आरोप है कि मिल प्रबंधन ने उन्हें डरा- धमका कर भगा दिया है. 

बता दे की लॉक डाउन में सरकार के आदेश को ताक पर रखते हुए रीगा शुगर कंपनी द्वारा करीब 6 सौ मजदूरो को नौकरी से निकाल दिया गया था. जबकि श्रमिकों के बकाया राशि का भुगतान अब तक नहीं हुआ है. 

श्रम विभाग के समक्ष हुए समझौते का पालन मिल प्रबंधन द्वारा नहीं किए जाने के कारण श्रमिकों में सरकार और प्रशासन को लेकर भी भारी असंतोष व्याप्त है. 

इसके अलावा कामगारों ने धरना के दौरान मिल प्रबंधन पर डराने धमकाने का भी आरोप लगाया तो वही मिल प्रबंधन ने मजदूरों पर एक कर्मचारी को पीटने का आरोप लगाया है. इस संबंध में मुख्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश धामा ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी भी दर्ज कराई जा रही है. 

सीतामढ़ी से आदित्यानंद आर्य की रिपोर्ट

Suggested News