बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

यात्रीगण ध्यान दें: 14 से 24 तक कई ट्रेनें की गयी रद्द और कई के बदले गए रूट, देखें लिस्ट

यात्रीगण ध्यान दें: 14 से 24 तक कई ट्रेनें की गयी रद्द और कई के बदले गए रूट, देखें लिस्ट

N4N Desk: रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वहीं कुछ ट्रेनों के रूट को बदल दिया गया है. कई जगहों पर नए रेल लाइन बनाए जा रहे है जिसको लेकर रूट में बदलाव किये गए है. 

सहरसा और अमृतसर एक्सप्रेस के बीच चलने वाली गाड़ी नंबर 15209/15210 जनसेवा एक्सप्रेस का परिचालन अब नये नंबर से कर दिया गया है. जन सेवा एक्सप्रेस का अब नया नंबर  14617/14618 हो गया है. लखनऊ मंडल स्थित लखनऊ व रायबरेली रेल खंड के उतरेटिया, मोहनलाल गंज से श्रीराजनगर स्टेशनों पर 14 अप्रैल से 23 अप्रैल तक एनआइ कार्य के कारण पूर्व मध्य रेल से गुजरने वाली दर्जनों ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं.

12356 अर्चना एक्सप्रेस 17 से 21 अप्रैल तक लखनऊ, फैजाबाद व वाराणसी के बीच चलेगी. 12355 अर्चना एक्सप्रेस 20 से 23 अप्रैल तक वाराणसी, फैजाबाद व लखनऊ के बीच चलेगी. 13414 मालदा फरक्का एक्सप्रेस 22 अप्रैल को  लखनऊ, फैजाबाद, जफराबाद के बीच चलेगी.

इन ट्रेनों को किया गया रद्द 

12327 हावड़ा–देहरादून उपासना एक्सप्रेस 16 से 19 अप्रैल  

12328 देहरादून–हावड़ा उपासना एक्सप्रेस 17 से 20 अप्रैल 

12369 हावड़ा–हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस 15 से 22 अप्रैल  

12370 हरिद्वार–हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस 16 से 23 अप्रैल  

13005 हावड़ा–अमृतसर मेल 14 से 22 अप्रैल  

13006 अमृतसर–हावड़ा मेल 16 से 19 अप्रैल  

13049 हावड़ा–अमृतसर एक्सप्रेस 14 से 22 अप्रैल 

13050 अमृतसर–हावड़ा एक्सप्रेस 16 से 24 अप्रैल 

13257 राजेंद्र नगर–आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस 16 से 23 अप्रैल 

13258 आनंद विहार–राजेंद्र नगर जनसाधारण एक्सप्रेस 17 से 24 अप्रैल 

22355 पाटलीपुत्र–चंडीगढ़ एक्सप्रेस 17 से 21 अप्रैल 

22356 चंडीगढ़–पाटलीपुत्र एक्सप्रेस 18 से 22 अप्रैल 

Suggested News