बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कैमूर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चेलवा गिरोह का मुख्य सरगना गिरफ्तार

कैमूर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चेलवा गिरोह का मुख्य सरगना गिरफ्तार

KAIMUR: कैमूर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. उत्तर प्रदेश और बिहार में लूट की घटना को अंजाम देने वाले चेलवा गिरोह के मुख्य सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 2007 में एक कारोबारी हत्या मामले के बाद चेलवा गिरोह पुलिस का सिरदर्द बन गया था. 

मोहनिया अनुमंडल के रामगढ़, दुर्गावती, कुदरा और मोहनिया में आतंक का पर्याय बन चुका चेलवा गिरोह का मुख्य सरगना आखिरकार आज पुलिस के हत्थे चढ़ गया. यह गिरोह 2007 में व्यवसाई हत्याकांड से उभरा था उसी समय से पुलिस के लिए चेलवा गिरोह सिरदर्द बना हुआ था. 

चार थानों के लिए सिरदर्द बन चुके इस गिरोह के पीछे पुलिस लगी थी. रामगढ़ थाना के बडोरा गांव के पास से गिरोह के मुख्य सरगना को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं दो लोग पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में सफल रहे. मोहनिया डीएसपी रघुनाथ सिंह ने बताया की इस गिरोह के लोग कई बार जेल जा चुके हैं लेकिन जेल से छूटने के बाद 1 सप्ताह में यह लोग 6 बड़ी घटना को बिहार में अंजाम दे चुके हैं. अभी पुलिस यूपी का आकड़ा जुटा रही है. गिरफ्तार अपराधी श्रवण कुमार के पास से एक देसी कट्टा दो जिन्दा कारतूस, दो मोबाईल बरामद हुआ है. 

Suggested News