अज्ञातवास से लौटे कन्हैया, मुजफ्फरपुर में एईएस से पीड़ित बच्चों से मुलाकात के बाद बोले- अभी प्रार्थना करने का समय

MUZAFFARPUR : लोकसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद सीपीआई के नेता कन्हैया कुमार बिहार से गायब रह रहे हैं। लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद से वे इससे पहले सिर्फ एक बार बिहार में दिखाई दिए हैं।
शनिवार को कन्हैया कुमार मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच पहुंचे जहां उन्होंने एईएस से पीड़ित बच्चों का हालचाल जाना। कन्हैया कुमार ने कहा कि यह समय राजनीति और रैली करने का नहीं है। अभी प्रार्थना करने का समय है।
उन्होंने कहा कि हम कहीं भीड़ लेकर जाएं और अस्पताल का कार्य प्रभावित हो ऐसा नहीं होना चाहिए। अभी हम सबों को साथ रहकर प्रार्थना करनी चाहिए।
कन्हैया कुमार ने कहा कि वे इस बीमारी से प्रभावित गांवों का दौरा भी करेंगे।