कन्हैया के मंच को लगाई आग, ट्वीट कर कहा- मोहब्बत का कारवां लेकर जाएंगे भोजपुर

PATNA: जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्य़क्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार लगातार सीएए और एनआरसी को लेकर लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रहे हैं.

बता दें कि कन्हैया कुमार बिहार में जगह जगह पर जनसभा कर केंद्र सरकार पर हल्ला बोल रहे हैं. इस बीच उन्हें कई जगहों पर जबरदस्त विरोध भी झेलना पड़ रहा है. विरोधी कभी उनपर अंडा और मोबिल से तो कभी पत्थर से हमला कर रहे हैं वहीं कन्हैया लगातार जनसभाओं को संबोधित कर केंद्र सरकार पर हल्ला बोलने में जुटे हैं.

ताजा मामला आरा का है. कन्हैया ने ट्वीट कर लिखा है कि आज जन-गण-मन यात्रा का क़ाफ़िला बक्सर में सभा करने के बाद आरा पंहुचेगा. गोडसे-प्रेमियों ने आरा में होने वाली सभा के मंच मे कल रात आग लगा दी है लेकिन हम तो जाएंगे मोहब्बत का कारवां लेकर और लगाएंगे नफ़रत से आज़ादी के नारे.इंक़लाब मंच का मोहताज नहीं होता दोस्तों.