मोतिहारी में कन्हैया की जोरादार एंट्री, नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार पर निशाना साधा तो लोगों ने खूब बजाई ताली

पटना... बिहार के चुनावी समर में आज एक बार फिर कन्हैया कुमार की जोरदार एंट्री हुई। कन्हैया कुमार मोतिहारी के चकिया में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे। यहां उन्होंने पिपरा के भाकपा-माले के उम्मीदवार राजमंगल प्रसाद कुशवाहा के समर्थन में वोट की अपील की। इस दौरान लोगों की अधिक संख्या में भीड़ रही। कन्हैया कुमार के मंच पर पहुंचते ही कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मची गई, उनके साथ दर्जनों लोग मंच पर चढ़ गए। भीड़ बढ़ने से मंच से कुछ लोगों को वापस उतारा गया। आपको बता दें कि चुनाव में प्रचार से कन्हैया कुछ दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन जहां भी वो प्रचार के लिए जा रहे हैं, जनता की अपार भीड़ कन्हैया को सुनने के लिए पहुंच रहे हैं।
मोतिहारी के चकिया की चुनावी सभा मे भारी भीड़ के बीच कन्हैया कुमार ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं। वहीं सभा में कन्हैया कुमार के दूसरे निशाने पर नीतीश सरकार रही। जहां उन्होंने सुशासन की सरकार को पूरी तरह फेल बताने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।
कन्हैया कुमार ने नीतीश कुमार और बीजेपी की सरकार पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार आप बिहार को संभालने में अक्षम हो चुके हैं। वहीं कन्हैया कुमार ने बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने का दावा किया।
कन्हैया ने कहा कि नीतीश सरकार युवाओं की सबसे बड़ी दुश्मन है और रोजगार देने के मामले में फिसड्डी साबित हुई है। पलायन का दर बिहार में सबसे अधिक है और अगर युवाओं का पलायन ऐसे ही होता रहा तो जल्द ही बिहार से युवाओं का दिखना बंद हो जाएगा।