कन्हैया का गिरिराज पर तंज, कहा- बेगूसराय में नानी याद आ जाएगी

न्यूज4नेशन डेस्क- बेगूसराय लोकसभा सीट पर चुनावी संग्राम दिलचस्प हो गया है. नवादा से टिकट काटकर बीजेपी ने गिरिराज सिंह को बेगूसराय से चुनाव में उतार दिया है.नवादा से टिकट कटने पर गिरिराज सिंह कुछ दिनों तक खासे नराज रहे लेकिन फिर मान गए और बेगूसराय में कूच कर गए हैं.
जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्यैहा कुमार भी यहां से चुनावी मैदान में हैं. माना जा रहा है कि बेगूसराय में गिरिराज सिंह और कन्हैया कुमार के बीच सीधी टक्कर है. कन्हैया कुमार लगातार बेगूसराय में जन संपर्क कर गिरिराज सिंह को चनौती देने में लगे हैं.
दरअसल गिरिराज सिंह के बेगूसराय पहुंचने पर कन्हैया कुमार ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने कहा कि रूठने और मनाने जैसे नाज़-नखरों के बाद वीज़ा मंत्री जी आज बेगूसराय आ गए हैं और आते ही उन्होंने कहा है कि बेगूसराय तो मेरा ननिहाल है. हमें तो पहले ही पता था कि मंत्री जी को बेगूसराय पहुंचते ही नानी याद आ जाएगी. अब देखना है कि गिरिराज सिंह कन्हैया के तंज पर कैसे रियेक्ट करते हैं.